गाय से टकरा कर वाहन पलटा
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_181.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत इटहरा ग्राम के निकट राष्ट्रीय राज मार्ग पर मऊ से इलाहाबाद जा रहे एसडीएम सूर्य कान्त त्रिपाठी मधुबन मऊ का वाहन गाय से टकराने के बाद अनियन्त्रित हो कर गड्ढे मे पलट गया । हादसे में चालक 45 वर्षीय सूर्य प्रकाश उपाध्याय पुत्र शिव शंकर निवासी डिग्रहपुर थाना मधुबन मऊ घायल हो गया बताते हैं कि एसडीएम प्राइवेट वाहन से घर इलाहाबाद जा रहे थे लेकिन सतहरिया से मुंगराबादशाहपुर की बजाय प्रतापगढ की ओर चले गये । इटहरा ग्राम के निकट अचानक सामने गाय आ जाने से चालक घबरा गया तथा गाय से टकराने के बाद बोलरो गड्ढे मे पलट गया तथा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । शुक्रवार की रात में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया । क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने गड्ढे से निकलवा कर सतहरिया पुलिस चैकी पर खड़ी करा दिया । वाहन पर सवार एसडीएम सहित अन्य लोग बाल बाल बच गये।