फैक्ट्री से लाखो का माल किया पार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_892.html
जौनपुर। मुगराबादशाहपुर के औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया मे मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री कौशल इन्डस्ट्रीज मंे चोरो ने रहस्यमय ढंग से चोरी कर लाखो का माल पार कर दिया । फैक्ट्री मालिक सुरेश चन्द्र तिवारी निवासी आदेपुर थाना पवांरा जौनपुर ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया की सीडा के रोड नं० 4 पर प्लाट नं०सी 33 /3 पर उनकी फैक्ट्री है । जिसकी जिम्मेदारी दो कर्मचारियो को सौंपा है । शुक्रवार को जब वह एक कर्मचारी से चाभी मंगा कर फैक्ट्री खोला तो देखा की फैक्ट्री मे रखे दो कामर्शियल गैस सिलेन्डर दो 5-5 हार्स पावर के बिजली के मोटर तथा दो कुंटल तैयार मोमबत्ती तथा एक टुल्लू मोटर गायब है । दो कर्मचारियों पर शक करते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है।