डिप्टी कमिश्नर के नाम पर वसूली
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_355.html
जौनपुर। जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा कोटेदारों से अवैध वसूली बढ़ती जा रही है। जिसका नतीजा यह है कि वे उपभोक्ताओं का शोषण करने पर मजबूर हैं। बताते हैं कि शहर क्षेत्र में थोक मिट्टी के तेल विक्रेताओं द्वारा फुटकर विक्रेताओं से प्रति ड्रम 20 रूपये डिप्टी कमिश्नर वाराणसी के नाम पर वसूला जा रहा है। जो पूर्ति विभाग के इशारे पर हो रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि वसूली की जानकारी देने में उनका नाम में प्रकाश में नहीं आना चाहिए अन्यथा उनको क्षति पहुंचायी जा सकती है।