शिक्षा में बाजारीकरण के विरोध में शंखनाद

जौनपुर । जनपद में कुकुरमुत्ते की तरह स्कूल खोल कर व्यवसाय किया जा रहा है। शिक्षा के नाम पर सिर्फ व्यवसायीकरण किया जा रहा है। जिसके खिलाफ अब लोगों को आवाज उठानी चाहिए। क्योकि आज की शिक्षा ही कल की भविष्य है। इसी को लेकर शाहगंज तहसील के खुटहन रोड निवासी सतीश चन्द्र यादव  ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। जिससे प्रदेश में शिक्षा विभाग के अधिकारियों में खलबली मची है। ज्ञात हो कि सतीश चन्द्र यादव ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पीआईएल नंबर 31405 दायर की जिसमें उल्लेखित  है की जौनपुर सहित पूरे प्रदेश में बिना मान्यता के स्कूल चल रहे है। वही अधिकारियो द्वारा मानक विहीन स्कूलों को भी मान्यता दे दिया गया है। कोर्ट ने इसे संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित किया। इसके बाद फर्जी स्कूलों को बंद कराया जाने लगा। जिले में सैकड़ों एवं शाहगंज शिक्षा क्षेत्र में  करीब 2 दर्जन से ज्यादा विधालय ऐसे है जो बिना मानक के ही मान्यता प्राप्त कर चुके है। जहाँ रोज बच्चों के जान तथा स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है । शिक्षा विभाग मे वर्षाे से जमे व राजनीतिक प्रश्रय प्राप्त अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा है। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कोर्ट के निर्देश पर समिति गठित की है। जिसमे मुख्य राजस्व अधिकारी व उप जिलाधिकारी मछली शहर है। इन्हे भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

Related

news 841063417385178508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item