बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के लिये रवाना हुआ भक्तों का जत्था
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_196.html
जौनपुर। सीमान्त जिले पूंछ की पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के दर्शन के लिये विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जम्मू से शुरू हो गयी। बाबा बूढ़ा अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध भगवान का मन्दिर जम्मू से 290 किमी दूर उत्तर-पश्चिम में स्थित है जिसे चट्टानीबाबा अमरनाथ मन्दिर के नाम से जाना जाता है। 10 अगस्त से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन आगामी 18 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। इसी के बाबत काशी प्रान्त से सैकड़ों भक्तों का जत्था बुधवार को दर्शन के लिये रवाना हो गया। इसी क्रम में जौनपुर से विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष अजय पाण्डेय के दिशा निर्देशन पर टोली मुखिया राबिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 भक्तों का का जत्था बुधवार को रवाना हो गया। यह जत्था जौनपुर के सिटी रेलवे स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर रवाना हुआ। स्टेशन हर हर महादेव, वन्देमातरम्, भारत माता के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जत्थे में शामिल लोगों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अजय पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष रमेश मिश्र, राकेश दूबे, मनोज मिश्र, दिनेश सिह, मुन्नू यादव प्रमुख रहे।