अनाज मूल्य के निर्धारण का किसानों को मिले हकः राम सुरेश

जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी के मनहन गांव में बुधवार को राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी राम सुरेश वर्मा के नेतृत्व में जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बहादुर यादव एवं संचालन राजेश यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि आज देश में देश का अन्नाता लाचार एवं बेबस है। वह कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। यही कारण है कि वह आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि 1952 में किसानों का 13 प्रतिशत बजट था लेकिन आज पूंजीपतियों का बजट 5 हजार प्रतिशत है। किसानों के बजट में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने सरकार से मांग किया कि जिस तरह उद्योगपति अपने सामान का मूल्य निर्धारण करता है, उसी प्रकार किसान भी अपने अनाज के मूल्य निर्धारण का हक मिले और किसान आयोग का गठन किया जाय। विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायाधीश अनपत राम यादव ने कहा कि किसानों के लिये न केन्द्र सरकार पूछ रही है और न ही राज्य सरकार। श्रम, समय व लागत के हिसाब से किसानों को मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। इस अवसर पर भारत मुक्ति मोर्चा के अशोक कुशवाहा, मण्डल प्रभारी वाराणसी विनोद यादव, गोपाल सोनकर, छोटे लाल निषाद, सभाजीत पाल, भइया लाल मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5027462135076263884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item