प्रेमी युगल ने रचाई शादी
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_20.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के
त्रिलोचन महादेव मंदिर पर विगत तीन माह से फरार चल रहे प्रेमी युगल ने
सोमवार के दिन शादी रचा ली। बताते है कि धर्मेंद्र शर्मा उम्र 24 वर्ष
पुत्र मोती लाल शर्मा निवासी बगौझट थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर तथा आरती
सिंह जनपद सुल्तानपुर एक ही विद्यालय मे दोनो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई
कर रहे थे। दोनो का प्यार परवान चढ़ा औरआँखे चार हुई। साथ जीने मरने की
कसमे खाकर विद्यालय से फरार हो गये।तीन माह बाहर रहने के बाद त्रिलोचन
महादेव मंदिर मे लड़का पक्ष अपने चाचा राजू शर्मा तथा राजबहादुर रजत के
साथ महादेव मंदिर पहुंच कर मंदिर के प्रबंधक पुजारी गिरि की देख रेख में
शादी रचा ली। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है