पूर्व मंत्री, एसडीएम व सीओ ने किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_53.html
जौनपुर।
उपजिलाधिकारी मछलीशहर सत्येन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण
ने सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर में पौधरोपण किया। इसके साथ ही लोगों से
पर्यावरण को बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया।
इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा तमाम गणमान्य लोग
उपस्थित रहे। इसी क्रम मंे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय ने पौधरोपण
करते हुये अधिवक्ताओं के लिये 5 फलदार वृक्ष दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि
आज के प्रदूषित माहौल में पेड़ों का होना अति आवश्यक है। ऐसे में सभी को
पौधरोपण करना चाहिये। इस अवसर पर तमाम लोग मौजूद रहे।