गैस सिलेण्डर में आग लगने से मचा हड़कम्प
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_93.html
जौनपुर।
मछलीशहर नगर के कोल्हारा मोहल्ले के सभासद द्वारा गैस एजेंसी से मिले
सिलेण्डर घर लाकर चूल्हे में लगाते ही अचानक सिलेण्डर में आग लग गयी जिसके
चलते जहां घर में हड़कम्प मच गया, वहीं मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले के सभासद गुलाब मौर्य स्थानीय नगर
में स्थित गैस एजेंसी से नया घरेलू गैस सिलेण्डर घर लाये। चूल्हे को चलाने
के लिये वे जैसे ही लाइटर जलाये, अचानक गैस सिलेण्डर का वासर खराब होने से
सिलेण्डर जलने लगा। सिलेण्डर जलता देखकर घर की महिलाएं चिल्लाते हुये बाहर
निकल आयीं। इतने में घर में मौजूद लोगों ने सिलेण्डर को उठाकर घर के बगल
स्थित गड्ढे में फेंक दिया। गड्ढे में पानी होने से सिलेण्डर की आग बुझ
गयी। आग बुझते ही लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों के अनुसार यदि सिलेण्डर
नहीं बुझाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।