> भदोही : कावरिया लेन में बाइक के धक्के से कांवरिया हुआ घायल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_216.html
भदोही । जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के लाला नगर स्थित सुरक्षित
कावरिया लेंन में बाइक के धक्के से कांवरिया समेत बाइक सवार घायल हुआ दोनों
का उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि बीती
रात प्रयाग से जल ले कर बाबा विश्वनाथ जल चढ़ाने के लिए जा रहे कांवरिया को
कांवरिया के लिए सुरक्षित लेने में जा रहे बाइक सवार के द्वारा धक्का मार
दिया गया जहां बाइक सवार कोइलरा निवासी रईस 25 वर्ष तथा कांवरिया सैदाबाद
निवासी बालचंद्र 24 वर्ष घायल हो गए दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद
से जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।