आजमगढ पुलिस की सूचना पर आशुतोष जमैथा को जौनपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

जौनपुर। आजमगढ़ पुलिस ने जौनपुर पुलिस को सूचना दिया कि लग्जरी गाड़ी से कुछ बदमाश जौनपुर तरफ से तेजी से जा रहे है। सूचना मिलते ही लाईनबाजार गौराबादशाहपुर कोतवाली समेत भारी पुलिस फोर्स पचहटिया तिराहे पर घेराबंदी कर लिया इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। थोड़ी देर में आजमगढ़ पुलिस द्वारा बतायी गयी गाड़ियां वहां पर पहुंची तो पुलिस ने रोककर तलासी लिया और नाम पता पुछने के बाद पता चला कि आशुतोष सिंह जमैथा है और उनके कुछ साथी है। हलांकि आशुतोष का लम्बा आपराधिक इतिहास है इस लिए पुलिस ने बारीकी से उनके गाड़ियों की तलासी और सघन पुछताछ किया। थानाध्यक्ष लाईनबाजार ने बताया कि इस समय वे किसी मामले में वाछित नही है। पुछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया।
आजमगढ़ सदर सीट के लिए आज बसपा ने मुन्ना ठेकमा को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जौनपुर से आशुतोष सिंह जमैथा भी अपने समर्थको के साथ शामिल होने गये थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आशुतोष अपने समर्थको के साथ वापस जौनपुर लौट रहे थे। इसी बीच आजमगढ़ पुलिस को किसी ने सूचना दिया कि काले रंग की लग्जरी गाड़ी से कुछ बदमाश असलहो से लैस होकर जौनपुर की तरफ तेज से जा रहे है। वहां की पुलिस अपने जिले के थानो को एलर्ट करते हुए इसकी सूचना जौनपुर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही जौनपुर पुलिस भी सक्रिय हो गयी। लाईनबाजार कोतवाली गौराबादशाहपुर समेत कई थानो की पुलिस पचहटिया तिराहे के पास घेराबंदी कर दिया। थोड़ी देर बाद वह गाड़ियां वहा पहुंच गयी। पुलिस ने रोक कर तलाशी लिया तो काई असलहा नही मिला। थानाध्यक्ष लाईनबाजार ने बताया कि पुछताछ के बाद उन्हे छोड़ दिया गया।


Related

news 4414773385619042139

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item