अभाविप ने सूरज को बनाया नेशनल इण्टर कालेज इकाई का अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_261.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नेशनल इण्टर कालेज की कार्यकारिणी गठिम करके उसकी घोषणा भी कर दिया। नगर मंत्री अवकाश सिंह के अनुसार सूरज खरवार को अध्यक्ष एवं सुमित वर्मा को मंत्री बनाया गया जिस पर सभी ने स्वागत किया। जिला संयोजक विकास ओझा ने बताया कि इसके अलावा प्रशांत पाण्डेय, विकास कुमार उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, सह मंत्री, गौरव दूबे, अतुल दूबे कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। अन्त में नवचयनित अध्यक्ष श्री खरवार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला विस्तारक रत्नेश जी सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।