रेलवे ट्रैक पर मिली पालिका सफाईकर्मी की लाश
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_162.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खासनपुर में स्थित रेलवे ओवरब्रिज (राजा पोखरा के पास) पर शुक्रवार को सुबह नगर पालिका के एक सफाईकर्मी का शव मिला जिसकी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर जुटे लोगों के अनुसार मृतक की शिनाख्त खासनपुर निवासी सूरज डोम 40 वर्ष के रूप में हुई। चर्चा रही कि वह बीती शाम से गायब था। समझा जा रहा है कि पास ही के अवैध दारू अड्डे से शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर लौटते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। रात भर ट्रेनें उसे रौंदती रहीं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि उसे नशे में रेलवे ट्रैक के बीच खड़ा होकर हाथ से चलती ट्रेन रोकते देखा गया था। फिलहाल पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण भेज दिया।