सीडीओ ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

 जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा हुई जहां उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी से कहा कि वे राज्य वित्त व 14वें वित्त की कार्ययोजना तैयार कर नियमानुसार स्वीकृत कराकर ही कार्य करायें। प्लान पल्स पर फीडिंग भी करायें। इसी क्रम में परियोजना निदेशक तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि अब तक 645 ग्राम पंचायतों द्वारा आईडी जनरेट किया गया है जो प्रदेश के मानक से कम है। साथ ही शासन द्वारा सभी विकास कार्य आगामी 2 अक्टूबर तक प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान बक्शा विकास खण्ड के एडीओ पंचायत राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा शत-प्रतिशत फीडिंग कराने पर उन्हें बधाई दी गयी। उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी ने मनरेगा के कार्यों का समीक्षा करते हुये खराब प्रगति वालों को शीघ्र ही कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ, सेक्रेटरी उपस्थित रहे।

Related

news 5478029843756427147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item