लायंस क्लब ने कुपोषण की जागरूकता के लिये लगाया शिविर
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_36.html
जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत बच्चों को कुपोषण से बचाने व बेहतर स्वास्थ्य के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नगर के ताड़तला में स्थित एक निजी चिकित्सालय में आयोजित शिविर में संस्था अध्यक्ष ला. अजय आनन्द ने आगंतुकों का स्वागत करते हुये बताया कि 7 अगस्त तक इसी स्थान पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक कुपोषण से बचने हेतु निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। इसी क्रम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कुमुद शर्मा ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिये 6 माह तक सर्वोतम आहार है। 6 माह बाद ही बच्चों को ऊपर का खाना देना चाहिये तथा शून्य माह से डेढ़ वर्ष तक के बच्चों को मां का ही दूध देना चाहिये। 6 माह तक लगातार स्तनपान कराने से बच्चे का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास तीव्रता से होता है तथा मां के दूध से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि बच्चों को दस्त होने पर भी मां के दूध को बन्द नहीं करना चाहिये। यहां तक कि मां को कोई भी बीमारी (क्षय, एड्स, हेपेटाइटिस आदि) हो लेकिन बच्चे को मां दूध लगातार देते रहे। इसमें कोई नुकसान नहीं होता। इसके लिये आवश्यक है कि मां को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये तथा पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिये जिससे बच्चे को स्तनपान कराने में असुविधा न हो। अनत मंे मण्डल कुपोषण अधिकारी ला. अशोक मौर्या ने कहा कि हमें बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये, क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, डा. शिवानन्द अग्रहरि, संदीप गुप्ता, दिनेश यादव, साकेत कुमार उपस्थित रहे।