डीएम-एसपी ने तहसील दिवस में 35 मामलों का किया निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/08/35.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना की देख-रेख में मंगलवार को मछलीशहर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 269 व्यक्तियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिनमें से मौके पर ही 35 का निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर श्री गोस्वामी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायतों को 2 दिन के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार पोरवाल, ज्वाइण्ट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, तहसीलदार रामजीत मौर्य, क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, जिला जन विकलांग अधिकारी राजेश सोनकर, प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।