पिटाई से घायल दलित की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_16.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लुरखुरी गांव निवासी एक दलित अधेड़ की एक सप्ताह पूर्व बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय मंगरूराम पुत्र छोटूराम को चकरोड काटने के विवाद में संदीप पुत्र राम सागर ने लाठियों से पीटकर गंभीरकर घायल कर दिया था उसका इलाज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। आरोपी घटना के बाद फरार है लेकिन पुलिस उसे आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिससे दलितों में रोष है और शीघ्र एसपी से मिलने की बात कर रहे हैं।