जांच अधिकारी बदलने की मांग
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_66.html
जौनपुर। कोटेदारों की धांधली की शिकायत किये जाने पर पूर्ति निरीक्षक आरोपियों के यहां जाकर आवभगत करा रहे हैं और जांच में हीला हवाली कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को जांच अधिकारी बदलवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सदर तहसील के विकास खण्ड करंजाकला के कोहड़ा गांव में पूर्व तहसील दिवस पर कोटेदार आशा देवी के खाद्यान्न वितरण में धांधली करने की शिकायत की गयी थी जिसपर पूर्ति निरीक्षक को जांच दी गयी थी। ग्रामीणों का आरोप हैं कि पूर्ति निरीक्षक धन उगाही कर कोटेदार के यहां खा रहा है और जांच में हीला हवाली कर रहा है। तहसील दिवस पर फिर मंगलवार को ग्रामीणों ने सामुहित तौर पर उक्त शिकायत किया और जांच दूसरे पूर्ति निरीक्षक से कराने तथा तब के लिए खाद्यान्न का गोदाम बन्द कराने की मांग किया।