आठ माह बाद महिला अधिवक्ता के घर हुई लूट काण्ड का खुलासा , एक बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। लाईनबाजार थाने की पुलिस ने करीब 8 माह पूर्व एसपी आवास से सटे दीवानी न्यायालय की अधिवक्ता सुनीता श्रीवास्तव के घर पर दिनदहाड़े हुई लूटकाण्ड का पर्दाफास करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के पास से लूट के मंगल सूत्र पायल मोबाईल और नगदी बरामद होने दावा किया है।
मालूम हो कि 22 दिसम्बर 2015 को दिनदहाड़े एक बदमाश हुसेनाबाद मोहल्ले में स्थित एसपी बगला से सटे दीवानी की अधिवक्ता सुनीता श्रीवास्त के घर में घुसकर उनकी मां प्राण प्यारी देवी 65 वर्ष को मारने पीटने और उनकी दाहिने हाथ अुंगली काटने के बाद आलमारी रखा गहने का बाक्स लूटकर फरार हो गया था। आज आठ महीने बाद लाईनबाजार पुलिस ने इस हाईप्रोफाईल लूट काण्ड के आरोपी सत्यनाराण चौहान पुत्र स्व0 सुखपाल निवासी कादीपुर थाना जलालपुर को मुखवीर की सूचना पर माडल शाप बाजिदपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट के  से एक जोडा पायल चांदी का, एक अदद मंगल सूत्र लाकेट,एक अदद मोबाइल फोन लूट का, 9 हजार रुपया नगद बरामद किया गया

Related

news 3600385418838532579

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item