गैगेस्टर के तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_160.html
जौनपुर। गौराबादशापुर पुलिस आज भोर में तीन गैगेस्टर के तीन अरोपियों को प्रसाद तिराहे के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। ये तीनो आरोपी जलालपुर थाने के रहने वाले है।
थाना जलालपुर में दर्ज मु0अ0सं0 768/16 धारा 3(1) up गैगेस्टर एक्ट की विवेचना थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर संतोष कुमार दीक्षित द्वारा की जा रही थी । मुकदमे से सम्वन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष गौरा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था कि जरिए मुखबिर सूचना पर अकाश सिंह उर्फ हनी पुत्र विनय सिंह ग्राम पुरेव थाना जलालपुर जौनपुर 2. परमेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामजीत विश्वकर्मा ग्राम लालपुर थाना जलालपुर जौनपुर 3. अभिषेक चौरसिया उर्फ गोलू पुत्र विरेन्द्र चौरसिया ग्राम जलालपुर जौनपुर को समय 5.20 बजे प्रसाद तिराहा से गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय से आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
इस के अतिरिक्त बीती रात थाना गौरबादशाहपुर अन्तर्गत ग्राम चोरसंड निवासी अजय यादव पुत्र बृजभूषण यादव के घर में घुसकर एक चोर चोरी कर रहा था कि घर वालो को इसकी जानकारी हो गयी और चोर पकड लिया गया जिसे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया । अभियुक्त का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम मन्नान पुत्र मुकेश ग्राम दुबरा बाजार थाना बरदह जनपद आजमगढ बताया, तलासी के दौरान उस के कब्जे से एक गोलक में 220 रुपये बराद हुए । सूचना पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 555/16 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत किया गया । थाना स्तानीय से आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया ।