उज्ज्वला योजना में गरीबों से धन उगाही
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_705.html
जौनपुर। जिले में सभी गैस एजेंसियों से कनेक्शन देने के नाम पर गरीबो से धन वसूली की जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री की इस योजना पर तुषारापात हो रहा है। उज्जला योजना में खेतासराय के जय माँ अम्बे इण्डेन गैस एजेंसी पर गरीब परिवारों को मुफ़्त में गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत वितरण करने के नाम पर 18 सौ रूपये वसूले गये। भारत सरकार की तरफ से अन्त्योदय ग्रामोदय राष्ट्रोदय तथा उज्ज्वला योजना के तहत अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण होना था लेकिन एजेंसी पर इसका विपरीत देखने को मिल रहा है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों उक्त योजना के तहत जमकर धन उगाही की जारही है निःशुल्क के बजाए उनको 18 सौ रुपया नगद लेकर कनेक्शन दिया जा रहा है। सरकार गरीब परिवारों के रसोई का चूल्हा जलाने में मदद कर रही है वही एजेंसी संचालक नियम कानून को धता बताते हुए शाख में बट्टा लगाने पर तुले है । बी पीएल की सूची में नाम दर्ज होने के बाद भी उपभोक्ताओं को महीनो एजेंसी का चक्कर काटना पड़ता है । .इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की लेकिन कोई हल नही निकला और न ही कोई जनप्रतिनिधि इन गरीबों की आवाज़ बुलन्द करने को तैयार है ।