ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_40.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी सियाराम यादव की मंगलवार को शिवगुलामगंज रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार सियाराम मानसिक रूप से बीमार था। आज सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से लोगों ने उसे बचाया लेकिन कुछ देर बाद पुनः मालगाडी की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।