विभिन्न हादसों में दो युवक की गयी जान, कई घायल
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_78.html
जौनपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि अन्य कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल मंे भर्ती करा दिया गया है। बताया गया कि पहली घटना बदलापुर थान क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा गांव की है जहां स्कार्पियो व मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। साथ ही एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौरा बाजार की है जहां ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इसके साथ ही घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।