सरकार के इशारे पर प्रशासन हमारे आन्दोलन को दबाने की कोशिश कर सकता है
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_469.html
जौनपुर। योग्यताधारी शिक्षणेत्तर कमॆचारियो की शिक्षक पद पर पदोन्ति सेवानिबृत्ति
पर 300 दिन का अवकाश नकदीकरण राज्य कर्मचारियो की चिकित्सा सुविधा पुरानी
पेन्शन बहाली प़बन्ध समिति मे भागीदारी एव लिपिकीय ढाचे के पुनॆगठन आदि छः
सूत्रीय मागो को लेकर 9 अगस्त को विधान सभा पर होने वाले प्रदर्शन को जोरदार
बनाने के जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मचारियो की बैठक माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ
के जिलाध्यक्ष दिनेश सिह की अध्यक्षता मे टी डी इण्टर कालेज जौनपुर मे
सम्पन्न हुयी। बैठक को सम्वोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश सिह ने कहा कि
सरकार के इशारे पर प्रशासन हमारे आन्दोलन को दबाने की कोशिश करेगा लेकिन
हमको आपको इससे जरा भी बिचलित होने की जरूरत नही है।हमको किसी भी हालत पर
लखनऊ पहुचना है चाहे सरकार लाख बन्दिश लगाये क्योकि अब हम सरकार के किसी भी
आश्वासन पर मानने वाले नही है।अखिलेश सरकार पाच साल से केवल शिक्षको
कमॆचारियो को आश्वासन देकर छलावा किया है।अब कमॆचारी बिना शासनादेश के किसी
भी कीमत पर लखनऊ नही छोड़ेगे इसके लिए आप सभी लोग तैयार होकर चले ।यदि
सरकार मेरी मागो को नजरअन्दाज किया तो उसका परिणाम आने वाले बिधान सभा
चुनाव भुगतना होगा।जिला मन्त्री साहव लाल यादव ने कहा कि अब हम किसी भी
कीमत पर पीछे नही हटेगे।9अगस्त को शिक्षणेत्तर कमॆचारियो से लखनऊ भरा
रहेगा। जनपद जौनपुर से कम से कम 400 शिक्षणेत्तर कमॆचारी लखनऊ के लिए
बिभिन्न साधनो से प़स्थान करेगे।बैठक को बिनोद कुमार सिह फूलचन्द यादव
सुधेन्दु सिह अजय सिह मु मुस्तकीम शीतला प़साल लाल बहादुर बिश्वकरमा मनोज
मिश्रा सन्तोष श्रीवास्तव अजय कुमार बरमा आलोक सिह आदि ने सम्बोधित किया
बैठक का संचालन जिला मन्त्री साब लाल यादव ने किया।