शिव सेवा संस्थानम् ने कराया महारूद्राभिषेक

जौनपुर। शुक्रवार को शिव सेवा संस्थानम् द्वारा ग्राम-जनेवरा फतेहगंज स्थित अल्पेश्वर नाथ शिव मन्दिर पर ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग की स्थापना कर महारूद्राभिषेक कराया गया। जिसमें जनवेरा फतेहगंज बढ़ौली फिरोजपुर व अगल-बगल के गांवों के दलित एवं पिछड़ा वर्ग सहित समस्त हिन्दू उपस्थित रहे। जिसमें संस्था के संस्थापक स्वामी अम्बुजानन्द महाराज ने समस्त हिन्दुओं को एकजुट होकर भगवान की सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध कराया। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म को विश्व के अमेरिका रूस जैसे विकसित देशों में माना जा रहा है परन्तु सनातन धर्मा की धरा रहे भारतवर्ष में सनातन धर्म पतन की ओर अग्रसर है। हमें मिलकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित एवं समर्पित होना पड़ेगा। इस अवसर पर आलोक उपाध्याय] अमित शुक्ला] बसन्त शुक्ला विकास शुक्ला] विमल सिंह] सतीष यादव] मनीष सोनी] प्रमोद गौतम] राम खेलावन गौतम] राजू सोनकर] भोलू सरोज सहित हजारों की संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related

news 6162517724173410137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item