उप्र : भदोही में नेशनल हाईवे पर हुए दो सड़क हादसों में पांच की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_67.html
भदोही । जिले के औराई में
दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई।
पहली घटना औराई में ठीक पुलिस थाने के पास राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहे पर
हुई जहाँ दो ट्रकों के भिड़ंत में दो चालकों संग तीन लोगों की मौत हो गई,
जिसमें दो सगे भाई बताए गए हैं। दूसरी घटना इसी हाईवे पर घोसिया में
बुआजी इनारा के पास स्कूटी और ट्रेलर की टक्कर में हुई । इस हादसे में
स्कूटी सवार दोनों लोगों की मौत हो गई । मरनेवाले पांच लोगों में दो भदोही
के औऱ तीन में दो कानपुर और एक इलाहबाद के निवासी हैं । पुलिस ने सभी शवों
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
>> जानकारी के मुताबिक पहली घटना में औराई के राष्ट्रीय राजमार्ग
चौराहे के पास पहले से खड़ी ट्रक में दूसरी ट्रक के पीछे से टकराने से हुआ ।
उस पर मखाना लोड था । माल कानपुर के घाटमपुर निवासी ब्रिजेश (35 )वर्ष
तथा वीरेंद्र (30) वर्ष उतार रहे थे । दोनों उसी ट्रक पर का करते थे ।
दोनों सगे भाई थे । उसी दौरान वाराणसी की तरफ़ से आ रही दूसरी ट्रक ने पीछे
से पहले से खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया । जिससे माल उतार रहे दोनो सगे
भाइयों की मौत हो गयी । जबकि पीछे से धक्का मारने वाली ट्रक का चालक भी इस
दुर्घहाटना में मारा गया । चालक इलाहाबाद जिले के सेमरी गाँव का देवीदीन
पटेल बताया जाता गया है। इस घटना में कुल तीन लोगों की जान गयी । दूसरी
घटना नेशनल हाईवे पर पर स्थित घोसिया के बुआजी इनारा के पास हुई जहाँ
स्कूटी से अपने एक साथी के साथ घर जा रहे युवक की ट्रेलर की चपेट में आ गयी
। इस घटना में जहां एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत गोपीगंज के
निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो हुई । जिलामुख्यालय ज्ञानपुर के
करीब कंसापुर स्थित महामाया आवास निवासी समीम (35) वर्ष की घोसिया में
चौधरी मोहल्ला में सैलून की दुकान है । आज उसके बहन की विदाई थी इसलिए
दुकान बंद करके वह अपनी स्कूटी से साथी गुलाम जफर (50 ) वर्ष निवासी घोसिया
के ज्ञानपुर की तरफ जा आ रहा था उसी दौरान बुआजी इनारा के पास इलाहाबाद
से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेलर की चपेट में उनकी स्कूटी आ गयी । जिससे
समीम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि गुलाम जफर की उपचार के दौरान
मौत हुई हुई । इस हादसे में ट्रेलर धक्का देकर भागने में सफल रहा । पुलिस
सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । परिजनों
को सूचना दी गयी है ।राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन सावन माह में कांवरियों
के लिए सुरक्षित किए जाने से हाल के दिनों में सड़क हादसों में बाढ़ आ गयी
है ।