मांगे पूरी नही हुआ तो प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का किया जायेगा घेराव : विनय सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_43.html
जौनपुर। ब्लाको का 14 वित्त का आवंटन सीधे ग्राम पंचायतो को दिए जाने के विरोध में पुरे प्रदेश में सभी ब्लाक प्रमुखों ने आज डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा । इसी क्रम में जौनपुर के 21 प्रमुख अपने अध्यक्ष अरविंद सिंह मखड़ु की अध्यक्षता में डीएम की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिए । इस अवसर पर महराजगंज ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह ने कहा की हमारा 14 वित्त काट कर हमारे साथ अन्याय हुआ हमारी मांगो को यदि जल्द ही नहीं माना गया तो हम प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का घेराव करेंगे । इस मौके पर सोधी ब्लाक प्रमुख गल्लू यादव समेत सभी प्रमुख मौजूद रहे।