बेदर्द पशु तस्करो ने हेड कास्टेबल को पिकअप जीप से कुचल , मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_30.html
![]() |
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी अतुल सक्सेना |
जौनपुर जिले में पशु तस्करो ने अपना चारागाह बना लिया है। ये लोग अपने कार्यो को अंजाम देने में आम आदमी क्या पुलिस की भी जान लेने में पिछे नही रहते है। पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसपी ने तीन अगस्त को एक बैठक करके पूरी रणनीत तैयार किया। इस ब्लू प्रिंट के अनुसार कल रात को सिपाह चैकी की तीन सदस्यीय टीम नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव पर बैरियर लगाकर वाहनो की चेकिगं कर रहे थे। रात करीब साढ़े तीन बजे बदलपुर तरफ से दो जानवर लदी पिकअप जीत आती दिखाई दिया तो सिपाहियो ने उसे रोकने के लिए इशारा किया तो पीकअप सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर जीप चढ़ा दिया। जिसमे दो सिपाही अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये लेकिन हेड कास्टेबल त्रिलोक तिवारी को रौदते हुए भाग निकले। साथी पुलिस कर्मी उसे घायला अवस्था में इलाज के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। साथी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। उधर आम जनमानस में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
एसपी अतुल सक्सेना ने पत्रकारो को घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात पुलिस के लिए चैलेंज है जल्द ही हत्यारा और पुलिस तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होगे।
अतुल सक्सेना एसपी जौनपुर