बच्चो के विवाद में युवक ने महिला और बच्चो पर बरपाया कहर
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_71.html
जौनपुर। लाईनबाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में बच्चो के विवाद में एक युवक ने महिला और उसके बच्चो को सरेआम लोहे की राड से जमकर पिटाई कर दिया। इसकी सूचना मीडिया द्वारा पुलिस को दिया गया इसके बाद भी पुलिस करीब आधे घंटे बाद ही मौके पर पहुंची। तब तक युवक महिला की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद भाग निकला। लेकिन जनता के सहयोग से उसे पकड़ी चैराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में सीहीपुर गांव में दो परिवार के बच्चो में विवाद हो गया। इस विवाद से नाराज संतोष यादव नामक युवक सूचना मिलते ही घर पहुंचकर बच्चो की पिटाई करने वाले परिवार पर लोहे की राड से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। यह वारदात जिस समय हो रहा था उस समय एक अखबार के फोटो ग्राफर आशीष श्रीवास्तव गुजर रहे थे। उन्होने तुरन्त पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने कैमरे से पूरा नजारा कैद करना शुरू कर दिया। जिस पर लाइन बाजार थाना प्रभारी बालेन्द्र यादव ने तुरंत कोबरा भेजने की बात कही लेकिन कोबरा के सिपाहियों ने पहुचने में 35 मिनट का समय लगा दिया यही कारण है कि अपराधी वारदात करने के बाद पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते है , घटना स्थल पर देर से पहुची कोबरा दस्ते के सिपाही अजहरुद्देन ने कहा कि केवल यही एक काम नहीं है और भी काम है, पुलिस के आने में देरी पर टीम ने एस पी अतुल सक्सेना को भी टीम ने काल किया दूसरी रिंग में फोन उठ गया और तुरंत मौके पर पुलिस भेजने की बात कही ।
इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई और लोगो ने पिटाई कर रहे संतोष यादव से राड छीन लिया, घटना में बीच बचाव कर रही कलावती और प्रमिला के भाई प्रमोद को भी गंभीर चोट आयी । पिटाई की शिकार प्रमिला ने बताया कि बच्चों में आपस में मामूली बात को लेकर दोपहर में ट्रक लेकर पहुचे संतोष यादव ने राड से पिटाई शुरू कर दी, देर से पहुचे सिपाहियों ने पकड़ी बाजार से संतोष को गिरफ्तार किया और थाने ले आयी।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में सीहीपुर गांव में दो परिवार के बच्चो में विवाद हो गया। इस विवाद से नाराज संतोष यादव नामक युवक सूचना मिलते ही घर पहुंचकर बच्चो की पिटाई करने वाले परिवार पर लोहे की राड से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। यह वारदात जिस समय हो रहा था उस समय एक अखबार के फोटो ग्राफर आशीष श्रीवास्तव गुजर रहे थे। उन्होने तुरन्त पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने कैमरे से पूरा नजारा कैद करना शुरू कर दिया। जिस पर लाइन बाजार थाना प्रभारी बालेन्द्र यादव ने तुरंत कोबरा भेजने की बात कही लेकिन कोबरा के सिपाहियों ने पहुचने में 35 मिनट का समय लगा दिया यही कारण है कि अपराधी वारदात करने के बाद पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते है , घटना स्थल पर देर से पहुची कोबरा दस्ते के सिपाही अजहरुद्देन ने कहा कि केवल यही एक काम नहीं है और भी काम है, पुलिस के आने में देरी पर टीम ने एस पी अतुल सक्सेना को भी टीम ने काल किया दूसरी रिंग में फोन उठ गया और तुरंत मौके पर पुलिस भेजने की बात कही ।
इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई और लोगो ने पिटाई कर रहे संतोष यादव से राड छीन लिया, घटना में बीच बचाव कर रही कलावती और प्रमिला के भाई प्रमोद को भी गंभीर चोट आयी । पिटाई की शिकार प्रमिला ने बताया कि बच्चों में आपस में मामूली बात को लेकर दोपहर में ट्रक लेकर पहुचे संतोष यादव ने राड से पिटाई शुरू कर दी, देर से पहुचे सिपाहियों ने पकड़ी बाजार से संतोष को गिरफ्तार किया और थाने ले आयी।