रंगदारी न देने पर बदमाशो ने व्यापारी पुत्र को जमकर पीटा, जाते समय गोली मारने की दी धमकी
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_77.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी बाजार में बदमाशो ने रंगदारी न देने के कारण एक विल्डिगं मैटेरियल के मालिक के पुत्र की जमकर धुनाई करने के बाद जेब रखा पांच हजार रूपये और मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गये। जाते समय बदमाशो ने धमकी दिया कि एक घंटे बाद हम लोग फिर वापस लौटेगें पैसा तैयार रखना वर्ना गोलियांे से उड़ा दिया जायेगा। यह पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आयी जांच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गयी। अब कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित परिवार भयभीत है।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी बाजार में स्थित अजय विल्डिगं मैटेरियल के दुकान मालिक से बदमाशो ने रंगदारी टैक्स मांगा था। बदमाशो ने निर्धारित समय बुध्दवार की रात करीब साढ़े बजे दुकान पर पहुंचे तो दुकान मालिक अजय नही मिले तो उसके पुत्र शुभम् मौर्य और मुनीब दिनेश मौर्य से रंगदारी टैक्स मांगने लगे दोनो पैसा देने से इंकार कर दिया तो बदमाशो ने दोनो की जमकर पिटाई शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगो लोगो ने किसी तरह से दोनो को बदमाशो के चंगुल छुड़ाया। शुभम् ने बताया कि बदमाशो ने मेरे जेब में रखा पांच हजार रूपये और मोबाईल फोन लूट लिये जाते समय धमकी देकर गये है कि एक घंटे बाद हम लोग वापस आ रहा हूं पैसा तैयार रखना नही तो गोली मार दूंगा। पीड़ित ने 100 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से व्यापारी का परिवार भयभीत है।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी बाजार में स्थित अजय विल्डिगं मैटेरियल के दुकान मालिक से बदमाशो ने रंगदारी टैक्स मांगा था। बदमाशो ने निर्धारित समय बुध्दवार की रात करीब साढ़े बजे दुकान पर पहुंचे तो दुकान मालिक अजय नही मिले तो उसके पुत्र शुभम् मौर्य और मुनीब दिनेश मौर्य से रंगदारी टैक्स मांगने लगे दोनो पैसा देने से इंकार कर दिया तो बदमाशो ने दोनो की जमकर पिटाई शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगो लोगो ने किसी तरह से दोनो को बदमाशो के चंगुल छुड़ाया। शुभम् ने बताया कि बदमाशो ने मेरे जेब में रखा पांच हजार रूपये और मोबाईल फोन लूट लिये जाते समय धमकी देकर गये है कि एक घंटे बाद हम लोग वापस आ रहा हूं पैसा तैयार रखना नही तो गोली मार दूंगा। पीड़ित ने 100 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से व्यापारी का परिवार भयभीत है।