स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाये जाने की कार्य योजना तैयार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_61.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2016 को मनाये जाने के
सम्बन्ध में बैठक हुई। जिसमें निर्धारित किया गया कि प्रातः 7 बजे से 8 बजे
तक प्रभात फेरी संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा
अधिकारी/अधि0अधि0 नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/क्षेत्राधिकारी नगर/मुख्य
चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा। 8 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,
मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/ अर्धसरकारी/गैर सरकारी,
कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम, प्रत्येक ग्रामसभा एवं
विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण, तदोपरान्त स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों को मार्ल्यापण/सम्मान तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा,
महात्मा गॉधी, डा0 भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि समस्त
महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण संयोजक नगर मजिस्टेªट/अधि0अधिकारी,
नगर पालिका परिषद द्वारा, प्रातः 6ः30 बजे क्रास कन्ट्री रेस कुत्तूपुर
तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक संयोजक जिला क्रीडा
अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नगर/ अधि0अधिकारी, नगर पालिका परिषद/मुख्य
चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10 बजे से शिक्षण संस्थाओं में
ध्वजारोहण तदोपरान्त मध्यान्ह तक शिक्षण संस्थाओं में खेलकूद एवं
सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी की
देखरेख में होगा, 11 बजे से मलिन बस्ती खुरचनपुर में स्वास्थ्य परीक्षण का
कार्यक्रम व पूर्व से सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर
पूर्ण रूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव, मुख्य चिकित्साधिकारी/
परियोजना अधिकारी, डूडा/अधिशासी अधिकारी, न0पा0 परिषद/ न0पंचायत की देखरेख
में होगा, सायं 6 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद में जनसभा का आयोजन,
स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान अधिशासी अधिकारी,
न0पा0 परिषद/जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में, 14,15,16 अगस्त की
रात्रि में समस्त सरकारी कार्यालय एवं शाही पुल पर प्रकाश कराने का
कार्यक्रम समस्त कार्यालयाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की
देखरेख में, 14 व 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारकों/शहीद स्तम्भों पर
साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम, समस्त खण्ड विकास
अधिकारी/थानाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी न0पा0 परिषद, न0 पंचायत की देखरेख में
किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव,
पीडी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपायुक्त मनरेगा
रामबाबू त्रिपाठी, डीएसटीओ राम नरायन यादव, कलेक्टेªट बार अध्यक्ष विजय
प्रताप सिंह, मंत्री ओम प्रकाश सिंह, दीवानी बार के अध्यक्ष दिनेश सिंह,
महामंत्री अनिल सिंह कप्तान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र सिंह,
उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, अधि0 अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला आदि
अधिकारीगण उपस्थित रहे।