रेलवे स्टेशन व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत दयनीय

 जौनपुर। केराकत क्षेत्र के विकास और प्रमुख सड़क मार्गों की दशा सुधारने का झूठा वादा करके जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य करने वाले लोग अपनी आंखों पर पट्टी बांध लिये हैं अथवा काला चश्मा लगा लिये हैं। बता दें कि कई वर्षों से केराकत रेलवे स्टेशन मार्ग व ब्लाक मुख्यालय को सीधे जोड़ने वाली सड़क मार्ग मरम्मत के अभाव में गड्ढों के चलते झील के रूप में परिवर्तित हो गयी है। बारिश के पानी कीचड़ से युक्त इन सड़क मार्गों पर घुटनांे तक जलजमाव होने से लगता है कि सड़क में पानी है अथवा पानी में सड़क। ऐसी स्थिति में रेल से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन जलजमाव व कीचड़ से भरी सड़कों पर गिरते-पड़ते आना-जाना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वहीं ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढे व जलजमाव से पोखरी का रूप धारण कर चुकी है जिसमें दो पहिया वाहनों समेत पैदल चलने वालों को घुटने भर गंदे कीचड़ युक्त जलजमाव से होकर मजबूरी में आना-जाना पड़ रहा है जबकि विकास का ढिंढोरा पिटने वाले लोग उसी मार्ग से गुजरने के बाद भी आंखों पर काला चश्मा लगाकर विकास का झूठा श्वांग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों को लगता है कि जनहित से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है जबकि आगामी विस चुनाव सामने है, फिर भी उन्हें जनहित से रंच मात्र भी लगाव नहीं दिखता है।

Related

news 1480626880539136892

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item