अधेड़ हुआ जहर खुरानी का शिकार
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_54.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के पुराफगुई गाव निवासी एक युवक मुम्बई से कमाकर लौटते समय रास्ते में खुरानी का शिकार हो गया।
बताते है कि नगर के जलालाबाद मोहल्ला निवासी प्यारेलाल 47 वर्ष मुम्बई से कमाकर लौट रहा था।ट्रेन में उसको किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर उसका सारा सामान लेकर चम्पत हो गया।साथ में बैठे सहयात्रियों ने जंघई स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी।जीआरपी ने उसके जेब में पड़ी पर्ची पर लिखे नम्बर से उसके घर पर सूचना दी। परिजन अधेड़ को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ पर अधेड़ की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते है कि नगर के जलालाबाद मोहल्ला निवासी प्यारेलाल 47 वर्ष मुम्बई से कमाकर लौट रहा था।ट्रेन में उसको किसी ने नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर उसका सारा सामान लेकर चम्पत हो गया।साथ में बैठे सहयात्रियों ने जंघई स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी।जीआरपी ने उसके जेब में पड़ी पर्ची पर लिखे नम्बर से उसके घर पर सूचना दी। परिजन अधेड़ को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ पर अधेड़ की स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।