अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक हुई गायब
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_94.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने गयी
महिला के तीमारदार के बाइक पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।भुक्तभोगी द्वारा
थाने में तहरीर दे दी गई।
बताते है कि पुराफगुई गाँव निवासी राकेश कुमार यादव सोमवार रात अपनी पत्नी को डिलिवरी करवाने हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे और अस्पताल पहुचने पर अपनी बाइक बाहर खड़ी करके अंदर चले गए और बाहर निकलने पर देखा की बाइक गायब हो चुकी थी।पत्नी को लेकर अस्पताल के अंदर गए। उन्होंने परिसर के आस पास बहुत खोजबीन की किन्तु मोटर सायकल नहीं मिली।अंत में थक हार कर उन्होंने थाने में मोटर सायकल गायब होने की तहरीर दे दी।
बताते है कि पुराफगुई गाँव निवासी राकेश कुमार यादव सोमवार रात अपनी पत्नी को डिलिवरी करवाने हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे और अस्पताल पहुचने पर अपनी बाइक बाहर खड़ी करके अंदर चले गए और बाहर निकलने पर देखा की बाइक गायब हो चुकी थी।पत्नी को लेकर अस्पताल के अंदर गए। उन्होंने परिसर के आस पास बहुत खोजबीन की किन्तु मोटर सायकल नहीं मिली।अंत में थक हार कर उन्होंने थाने में मोटर सायकल गायब होने की तहरीर दे दी।