आमने सामने बाइक की टक्कर, छात्रा घायल जिला अस्पताल रेफर
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_9.html
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के निकट
दो बाइक सवार के आमने सामने हुई टक्कर में सड़क पार कर रही छात्रा गंभीर रूप
से घायल हो गई।छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से
जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताते है कि मछलीशहर मड़ियाहूं रोड पर उक्त गांव के निकट स्कूल जा
रही हाई स्कुल की छात्रा लक्ष्मी कनौजिया 16 वर्ष निवासी जमालपुर जैसे ही
वह सड़क पार कर रही थी उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों में
टक्कर हो गई जिसकी चपेट में आकर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय
लोगों की सहायता से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लाया
गया।जहाँ पर छात्रा की हालात गंभीर देखते हुएचिकित्सक ने जिला अस्पताल
रेफर कर दिया.