स्वतंत्रता दिवस पर लगेंगे दर्जनों तोरण द्वार

 जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर तोरण द्वार स्थापित कराया जाने के सम्बन्ध में नगर के नगर क्षेत्र के समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि गत वर्ष से बेहतर तोरण द्वार स्थापित करने तथा ध्वंनि विस्तारक यंत्र से राष्ट्रीय गीत प्रसारित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पेट्रोलियम संघ प्रदीप सिंह सफायर ओलन्दगंज चौराहा तीनों ओर, सौ0 मोहम्मद मुस्तफा नवब युसूफ रोड, विनित सेठ कोतवाली के सामने व सद्भावना पुल, लायस मेन अजय आनन्द द्वारा चहारसू से किला रोड़ पर, डा0 क्षितिज शर्मा चहारसू चौराहा, चन्द्र शेखर जेसीज क्लब कसेरी बाजार, मिश्रा गन कलेक्ट्री कचेहरी, मनीष गुप्ता लायन्स गोमती गल्लामण्डी, राजकेसरी लियो क्लब शाही किला व शाहीपुल, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव द्वारा जेल तिराहा व जेसीज चौराहा, शाहीपुल, सुरेन्द्र प्रधान लायन्स पवन ओलन्दगंज से जेसीज चौराहा रोड, विक्की सेठ बालाजी ज्वेलर्स नखास, आशीष चौरसिया रोटरी क्लब, जेसिज चौराहा, आटो व्हील्स हीरो एजेन्सी मछलीशहर पडाव, जय हिन्द गन हाउस पॉलीटेक्निक चौराहा, सन्तोष साहू लायंस सूरज अहियापुर मोड, त्रिपुड मौर्य सद्भावना क्लब सिपाह, संजय सेठ अध्यक्ष जेब्रा कोतवाली चौराहो पर तोरण द्वार स्थापित करेंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर राकेश पटेल, अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला, सलमान शेख, चन्द्रशेखर सिंह, रमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related

news 906651263311299047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item