सोशल मीडिया पर प्रशिक्षण देगे
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_129.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की एक बैठक जिला महामंत्री संदीप तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा कैम्प कार्यालय जेसीज चैराहे पर संपन्न हुई। महामंत्री संदीप तिवारी ने आईटी और सोशल मीडिया के विषय में बताया की पार्टी ग्रामीण कार्यकर्ताओं को सूचना तकनीक से जोड़ने का काम कर रही है, इसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को नरेन्द्र मोदी एप से जोड़ा जायेगा इसके लिए जल्द ही कार्यकर्ताओं को फेसबुक, ट्विटर, ईमेल, वाट्स एप, इन्स्टाग्राम चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा । जिले में पार्टी के हो रहें सभी कार्यक्रमों के साथ साथ केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रचार किया जायेगा। उन्होंने बताया की पार्टी के कार्यों और एजेंडे को जन जन तक पहुँचाना ही भाजपा आईटी और सोशल मीडिया विभाग का लक्ष्य है। प्रभारी अभय राय ने किया व आभार कार्यालय मंत्री मनोज दूबे ने ज्ञापित कियाप् बैठक में अनिल मिश्रा, रुपेश श्रीवास्तव,दिव्या सिंह,ऋषिकेश तिवारी,आशीष वर्मा, पंकज यादव, अनुपम उपाध्याय, सुशांत चौबे सहित अतुल पाण्डेय उपस्थित रहें।