डा. हेमंत ने नर्सिंग कालेज में किया पौधरोपण, बताया गुण
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_63.html
जौनपुर। आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर नर्सिंग कालेज जगदीशपुर में जड़ी-बूटी दिवस मनाया गया जहां डा. हेमंत जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि ने छात्र-छात्राओं को प्रकृति को सुरक्षित करने के लिये प्रबन्धक श्रीप्रकाश जी व प्राचार्या श्रीमती नीतू जी के सहयोग से पौधरोपण कराया गया जिसमें नीम, गिलोय, अश्वगंधा, सतावर, तुलसी सहित अन्य पौधे लगाये गये। इसी क्रम में डा. हेमंत ने कहा कि प्रकृति को बचाना हर मानव का नैतिक मूल्य है तभी हमारा जीवन सुरक्षित है। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जी ने किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम ‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी निकट अम्बेडकर तिराहा में प्रबन्धक शकुंतला शुक्ला ने पौधरोपण किया। इस मौके पर प्रबन्धक के अलावा निदेशक अवनीश शुक्ला, प्रधानाचार्य विजय शंकर दूबे, उप प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने वृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में बताया। साथ ही बच्चों को अपने घर पर कम से कम दो पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, बच्चे सहित अन्य उपस्थित रहे।