जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_69.html
जौनपुर। जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन की बैठक गुरूवार को संरक्षक दिनेश सेट के प्रतिष्ठान पर हुई जहां सर्वसम्मत से अध्यक्ष विनय बरौतिया ने अपनी नयी कार्यकारिणी करके घोषणा भी कर दिया। उनके अनुसार उमाशंकर सेठ, अमर बहादुर सेठ, निरंजन वर्मा, विवेक सेठ मोनू, राधेश्याम सेठ उपाध्यक्ष, मधुसूदन बैंकर महामंत्री, संजय माहेश्वरी, नीरज साहू, संदीप सेठ, अनिल साहू, कन्हैया सेठ मंत्री, राजकुमार सेठ कोषाध्यक्ष, राजू सेठ आय-व्यय निरीक्षक, संजय साहू एडवोेकेट कानूनी सलाहकार, अनिल सेठ संगठन मंत्री, आलोक सेठ, राजेन्द्र प्रसाद सेठ प्रवक्ता, अजीत सोनी मीडिया प्रभारी और संतोष सेठ सूचना मंत्री बनाये गये हैं। इसके अलावा तमाम लोग कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये।