प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिये तिथि तयः गणेश गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_68.html
जौनपुर। गणेश गुप्ता सहायक आयुक्त, सहायक निबंधक, सहायक जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सहाकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग की कार्यकाल पूर्ण करने वाली प्रारम्भिक सहकारी समितियों के निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित की गयी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में कार्यरत सहकारी समितियों/संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव कराये जाने हेतु 1 सितम्बर की तिथि तय की गयी है। उसी के क्रम में प्रतिनिधियों के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन कार्यक्रमानुसार 1 सितम्बर को प्रातः साढ़े 8 बजे सम्बन्धित समिति/संस्था कार्यालय पर प्रारम्भ होकर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सम्पन्न होगी।