नये पुल पर ट्रक ने आटो को मारी टक्कर, लगा जाम
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_59.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के संजय गांधी सेतु (नया पुल) से कचहरी मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार की दोपहर एक ट्रक ने आटो रिक्शा को साइड मार दिया। इस घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन थोड़ी देर के लिये स्थिति भयावह हो गयी। देखते ही देखते उक्त मार्ग पर जाम लग गया। मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पुल को जोड़ने वाली कचहरी मार्ग से एक आटो रिक्शा ऊपर की ओर आ रही थी। इसी दौरान केराकत की ओर से नया पुल पार करके आ रही ट्रक ने आटो रिक्शा को जोरदार साइड मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक व आटो की स्पीड थोड़ी धीमी थी, अन्यथा स्थिति कुछ और होती। इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन मौके पर जाम की स्थिति अवश्य बन गयी। मौके पर जुटे लोगों ने मामला शांत कराया।