4 अगस्त के धरने को सफल बनाने के लिये बनी रणनीति
https://www.shirazehind.com/2016/08/4.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 4 अगस्त को उचित व ज्वलंत मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुये जौनपुर में ऐतिहासिक बनाने के लिये शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को बताया कि संगठन अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर संकल्पित है। उनके साथ जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह जिला मंत्री सुधाकर सिंह, सतीश सिंह, राणा प्रताप सिंह, दयाशंकर यादव, चन्द्र प्रकाश दूबे सहित अन्य उपस्थित थे।