विधायक की चोरी गई रिवाल्वर बरामद
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_710.html
जौनपुर। केराकत के पूर्व विधायक के कमरे से बीते शुक्रवार को गायब हुई उनकी लाइसेंसी पिस्टल को लगभग छह दिन बाद बरामद कर लिया है। हालांकि अभी पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया। सूत्रों की मानें तो एक चोर भी पुलिस के हाथ लगा है। जिसकी निशानदेही पर डॉग स्क्वायड की मदद से पिस्टल बरामद कर लिया गया है। ज्ञात हो कि केराकत के पूर्व भाजपा विधायक सोमारू राम की लाइसेंसी पिस्टल कमरे से चोरी हो गई थी । केराकत कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिससे विभाग और पूर्व विधायक अब चैन की सांस ले रहे है।