बिजली और पानी की मुसीबत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_784.html
जौनपुर। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बिजली पानी और लो बोल्टेज की समस्या से नागरिक जूझ रहे हैं। मोहल्ला तूतीपुर के लोगों ने इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग किया। उन्होने बताया कि लो बोल्टेज की समस्या से विद्युत उपकरण नहीं चल पा रहे हैं। पेयजल और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विगत कुछ सप्ताह पहले तूतीपुर चैराहे पर ट्युबेल लगाया गया है। इसका पानी दस दिनों से सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क बैठ जा रही है। उन्होने मांग किया कि उक्त समस्या का निदान कराया जाय।