कार की टक्कर से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोग मौत
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_728.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली जौनपुर मार्ग पर खाखोपुर के समीप
रामपुरकलाॅ मोड़ पर मारूति कार (स्विफ्ट)और बाइक में आमने सामने हुई जोरदार
टक्कर में सुजानगंज थाना क्षेत्र के दीपकपुर (रामनगरा )निवासी रविचन्द्र
पटेल 22 वर्ष और उनकी भतीजी रानी 5 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो
गयी।बाइक पर बैठी रानी की मां सुमन देवी 32 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गयी
और घायल अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर किया गया।घटना की सुचना पर घटना स्थल
पर पहुचे परिजनों ने सड़क पर शव रखकर घंटो पदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को
घटना स्थल पर बुलाने की माग करने लगे उधर घटना की जानकारी होते अपर
जिलाधिकारी एंव अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुच कर गणमान्य लोगो की सहयोग
से जाम समाप्त कराने के बाद शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रविचन्द्र पटेल पुत्र रामकिशोर पटेल बाइक से अपनी भाभी सुमन देवी पत्नी लालचन्द्र पटेल और उनकी पुत्री रानी पुत्री लालचन्द्र के साथ अपने रिश्तेदार के घर डेल्हूपुर जा रहे थे।खाखोपुर बाजार के समीप रामपुरकलाॅ मोड़ पर इलाहाबाद की तरफ जा रही मारूति स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 70 / सी यू / 2955 से सीधी टक्कर हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिडन्त इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा मृतक रवि चन्द्र पटेल उछलकर कार के शीशे से टकरा कर नीचे गिर गया वहीँ तड़प कर जान निकल गयी ।घटना मे उसकी और पाॅच वर्षीय भतीजी रानी की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर घायल सुमन को एम्बुलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुचाये जहा पर हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की जानकारी होते ही परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुच गए और शव को रायबरेली जौनपुर हाईबे पर रखकर जाम लगा दिया।जाम लगने की जानकारी होते ही सीओ हितेन्द्र कृष्ण तहसीलदार रामजीत मौर्या थाना प्रभारी मीरगंज पवारा सुजानगंज मुगराबादशाहपुर सिकरारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी।घटना की जानकारी प्रशासनिक अमला को लगते ही अपर जिलाधिकारी एंव अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुच गए और गणमान्य लोगो के सहयोग से जाम समाप्त कराने के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीँ कार चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
मृतक रविचन्द्र पटेल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कानपुर में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था।मौके पर ग्रामीणों ने घण्टों चक्काजाम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन जौनपुर से आने वाले सभी वाहनों को इलाहाबाद जाने के लिए मछलीशहर से सुजानगंज की तरफ मोड़ दिया और जाम में फसे लोग घण्टो जाम खुलने का इन्तजार करते रहे।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रविचन्द्र पटेल पुत्र रामकिशोर पटेल बाइक से अपनी भाभी सुमन देवी पत्नी लालचन्द्र पटेल और उनकी पुत्री रानी पुत्री लालचन्द्र के साथ अपने रिश्तेदार के घर डेल्हूपुर जा रहे थे।खाखोपुर बाजार के समीप रामपुरकलाॅ मोड़ पर इलाहाबाद की तरफ जा रही मारूति स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 70 / सी यू / 2955 से सीधी टक्कर हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिडन्त इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा मृतक रवि चन्द्र पटेल उछलकर कार के शीशे से टकरा कर नीचे गिर गया वहीँ तड़प कर जान निकल गयी ।घटना मे उसकी और पाॅच वर्षीय भतीजी रानी की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर घायल सुमन को एम्बुलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुचाये जहा पर हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की जानकारी होते ही परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुच गए और शव को रायबरेली जौनपुर हाईबे पर रखकर जाम लगा दिया।जाम लगने की जानकारी होते ही सीओ हितेन्द्र कृष्ण तहसीलदार रामजीत मौर्या थाना प्रभारी मीरगंज पवारा सुजानगंज मुगराबादशाहपुर सिकरारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी।घटना की जानकारी प्रशासनिक अमला को लगते ही अपर जिलाधिकारी एंव अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुच गए और गणमान्य लोगो के सहयोग से जाम समाप्त कराने के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीँ कार चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
मृतक रविचन्द्र पटेल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कानपुर में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा था।मौके पर ग्रामीणों ने घण्टों चक्काजाम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन जौनपुर से आने वाले सभी वाहनों को इलाहाबाद जाने के लिए मछलीशहर से सुजानगंज की तरफ मोड़ दिया और जाम में फसे लोग घण्टो जाम खुलने का इन्तजार करते रहे।