अन्तरजनपदीय दो लुटेरे गिरफ्तार ,दो अदद अवैध तमंचा व एक मोटर साइकिल बरामद

  जौनपुर ।  पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध एक गहन अभियान  चलाया जा रहा है,  शनिवार की रात थानाध्यक्ष मीरगंज  योगेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ जरौना तिराहे पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि रात्रि गश्त में उ0नि0  अशोक कुमार व  उ0नि0 संतोष कुमार मय हमराह मिले, पुलिस टीम द्वारा आपस में  अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में बात-चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि जरौना प्राइमरी पाठशाला के बरामदे में कुछ संदिग्ध लोग इकठ्ठा है एवं किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । सूचना पर विश्वास कर तत्काल थानाध्यक्ष मीरगंज द्वारा मय फोर्स के साथ आवश्यक योजना बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, अचानक पुलिस फोर्स को देखकर बदमाश भागने लगे, मौके पर एक बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि  दो अन्य बदमाश भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा दोनो का पिछा किया गया तो भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम के उपर फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा अपने को बदमाशों के हमले से बचते हुए एक और बदमाश को पकड लिया तथा एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा । पकडे गये दोनों बदमाशों से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम 1. अमित पाठक पुत्र ब्रहम्देव पाठक निवासी जंघई दुबान थाना सरायममरेज जनपद इलहाबाद, जिसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । 2. पंकज सिंह पुत्र हेमंन्त सिंह निवासी ग्राम जंघई दुबान थाना सरायममरेज जनपद इलहाबाद बताया, जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उस के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ जिसको खोल कर देखा गया तो चेम्बर में एक फायर सुदा कारतूस 315 बोर था तथा बारह हजार रुपये (12000 ) नगद बरामद हुआ । पकडे गये अभियुक्त पंकज सिंह द्वारा बताया गया कि अपने अन्य दो साथियों के साथ  दिनांक 11.6.16 को अगहूआ नहर पर   शराब व्यवसायी को गोली मार कर 1 लाख 12 हजार की लूट किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना मीरगंज पर मु0अ0सं0 422/16 धारा 307/394/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । पकडे गये अभियुक्तों से फरार अभियुक्त का नाम पता पुछा गया तो उसका नाम अंकित मिश्रा पुत्र मदन मिश्रा ग्राम असवां थाना मीरगंज जौनपुर बताये ।
बरामदगी का विवरणः-
1.       एक अदद कट्टा 315 बोर मय 2 कारतूस ।
2.       एक अदद कट्टा 12 बोर मय एक फायर कारतूस ।
3.       एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा साइन नं0 UP 62 AN 3795
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहासः-
1.       पंकज सिंह पुत्र हेमंन्त सिंह निवासी ग्राम जंघई दुबान थाना सरायममरेज जनपद इलहाबाद
क्र0सं0
जनपद का नाम
नाम थाना
मु0अ0सं0
धारा
1
जौनपुर
मीरगंज
422/16
307/394/411 IPC
2
इलहाबाद
सरायममरेज
78/16
307/506 IPC
3
जौनपुर
बरसठी
230/16
363/366/368/376 IPC ¾ पाक्सो एक्ट
4
इलहाबाद
सोराव
130/15
392/411 IPC
5.
इलाहाबाद
सोराव
233/15
392/411 IPC
6
इलाहाबाद
सोराव
151/15
392/411 IPC
7
इलाहाबाद
बहरीया
228/15
2(3) UP गैगेस्टर एक्ट
2.       अमित पाठक पुत्र ब्रहम्देव पाठक निवासी जंघई दुबान थाना सरायममरेज जनपद इलहाबाद
क्र0सं0
जनपद का नाम
नाम थाना
मु0अ0सं0
धारा
1.
जौनपुर
बरसठी
230/16
363/366/368/376 IPC ¾ पाक्सो एक्ट

Related

news 8572071683742643330

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item