झाड़ फूंक में गयी बालक की जान
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_568.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बाकराबाद निवासी एक बालक को सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजन चिकित्सक के पास न जाकर झाड़ फूंक कराने लगे और उसकी मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी आठ वर्षीय अभिनव पुत्र राजेश प्रजापति को शनिवार सांय सांप ने काट लिया। इसके बाद परिजन जौनपुर के अटाला सहित कई अन्य स्थानों पर झाड़ फंूक और नीम हकीमों के चक्कर में पड़ गये। इसी चक्कर में इलाहाबाद गये और दवा आदि पिलाने के बाद देर रात उसे घर ला रहे थे कि अभिनव की मौत हो गयी।