दवा की दुकान से चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/08/blog-post_638.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नयी बाजार में स्थित एक दवा की दुकान से चोरो ने डेढ़ लाख नकद , लैपटाप तथा बड़ी मात्रा में दवा ले कर चम्पत हो गये। बताते हैं कि साई मेडिकल स्टोर को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बनाया और भीतर प्रवेश कर कीमती दवायें, डेढ़ लाख नकद तथा लैपटाप उठा ले गये। रविवार को सवेरे जब आस पास के लोगों ने दुकान खुली देखी तो उसके संचालक को सूचना दी गयी। दुकानदार ने पहुंच कर देखा तो लाखों की हुई चोरी देखकर उसके होश उड़ गये। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया।