राघवेन्द्र यादव तीसरी बार बनाये गये प्रदेश सचिव

जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने राघवेन्द्र यादव को एक बार फिर छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। लगातार तीसरी बार यह जिम्मेदारी राघवेन्द्र को मिलने से जिले के कार्यकर्ताओ ने उन्हे बधाई देने की सिलसिला शुरू कर दिया है।
जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के सीढ़ गांव के निवासी शोभनाथ यादव के पुत्र राघवेन्द्र यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सन् 2007 से राजनीत में कदम रखा था। वे इस विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 2012 में महामंत्री पद पर चुनाव लडे थे लेकिन काफी कम वोटो के अतंर से पराजित हो गये। उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हे पहलीबार 2013 में समाजवादी छात्र सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया। इसके बाद यह जिम्मेदारी 2015 में भी बरकरार रखा गया।  उसके बाद आज एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर शाम चार बजे उन्हे इसी पद पर तैनात करते हुए नियुक्ति पत्र सौपा।
राघवेन्द्र को तीसरी बार प्रदेश सचिव बनाये जाने पर सपा नेता विकास यादव, सुशील यादव ,समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, उपाध्यक्ष पवन यादव, मुलायम यादव ,गुलाब यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओ और नेताओ ने उन्हे बधाई दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item