संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की मौत

जफराबाद। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कस्बा जफराबाद के मोहल्ला नासही के हरिजन बस्ती में गुरूवार की सुबह एक युवक का शव उसके घर से मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की मौत लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी धर्मराज उर्फ धरमू हरिजन का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की संदिग्ध परिस्थितयों में घर में ही शव पाया गया। परिजनों का कथन था कि आकाश ने घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या किया है, जबकि इस बात की चर्चा जोरों से थी कि एक बकरी चोरी कर बेचे जाने के मामले में बुधवार को आकाश को जलालपुर थानाक्षेत्र के बाकराबाद गांव में ग्रामीणों मारपीट कर जलालपुर पुलिस के हवाले कर दिया था। जानकारी होने पर उसके पिता धर्मराज उर्फ धरमू ने थाने पर पहुॅचकर गुरूवार को सुबह नौ बजे थाने पर हाजिर कर देने की बात कहते हुए उसे घर लिवा आये थे। गुरूवार को जब आकाश की मौसेरी बहन कुसुम पुत्री चन्द्रभान, निवासी मो0 ताड़तला जफराबाद ने सुबह चाय बनाने के लिए दूध लेने आकाश के कमरे में गयी तो देखा कि आकाश मृत पड़ा हुआ है तथा उसके गले में हरी रंग की साड़़ी लिपटा हुआ था। आकाश की मौत को लेकर क्षेत्रवासियों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल सूचना मिलने पर तुरन्त जफराबाद पुलिस चैकी प्रभारी अजीत सिंह हमराह अजय, अभय व दिलीप के साथ मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


Related

news 6264191177093327775

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item